
बसना : खार में खेत के जमीन को बराबर लेबल करने पर की मारपीट, 3 पर मामला दर्ज.
बसना थाना क्षेत्र के ग्राम नरसैयापल्लम के बाहरानार खार में खेत के जमीन को बराबर लेबल करने पर तीन लोगों ने एक व्यक्ति से मारपीट की जिसकी शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार भोजराज पटेल सत्यप्रकाश पटेल के खेत तीन एकड़ दस डिसमिल में अधिया खेती करता है, तथा उसी खेत से लगा शिवनाथ पटेल का भी खेत है. जहाँ भोजराज 08 मार्च 2025 को सुबह 08 बजे खेत जमीन उपर नीचे होने से, जेसीबी एवं ट्रेक्टर से बराबर लेबल करवा रहा था.
इस दौरान भोजराज के साथ खेत मालिक सत्यप्रकाश पटेल, ट्रेक्टर चालक हरीराम निषाद खेत पर था, तथा जेसीबी चालक खाना खाने अपने घर चला गया था. तभी दोपहर करीबन 12 बजे शिवनाथ पटेल और उनका बेटा देवेन्द्र पटेल एवं रूपेन्द्र पटेल तीनो एकराय होकर, अपने हाथ में बांस का डंडा लेकर खेत में आये और जमीन को बराबर लेबल क्यो करवा रहा है, मेरे खेत में पानी भर जायेगा नुकसान होगा कहकर वे तीनो भोजराज को मां बहन की अश्लील गाली गलौज कर डंडा से तीनो मारपीट करने लगे. मारपीट करने से भोजराज को चोट लगा है, उन तीनो द्वारा भोजराज को जान से मारने की धमकी भी दी गई है.
घटना को सत्यप्रकाश पटेल एवं हरीराम निषाद देखे सुने व बीच बचाव किये है. मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.