
8वीं-10वीं पास के लिए सेना अग्निवीर में निकली भर्ती, जानें कैसे होगा चयन
भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती 2025 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक अभ्यर्थी सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर अपने संबंधित क्षेत्रीय भर्ती कार्यालय के तहत विभिन्न पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. अग्निवीर भर्ती के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 10 अप्रैल 2025 है. अभ्यर्थी निर्धारित लास्ट डेट या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के तहत भारतीय सेना में जनरल ड्यूटी, तकनीकी, क्लर्क/स्टोर कीपर तकनीकी और ट्रेड्समैन सहित विभिन्न पदों पर भर्तियां की जाएंगी. चयन लिखित परीक्षा, दौड़, मेडिकल टेस्ट और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के जरिए किया जाएगा. आइए जानते हैं कि इन विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास क्या योग्यता होनी चाहिए.
क्या है अग्निवीर भर्ती 2025 की योग्यता?
सेना में अग्निवीर भर्ती के तहत जीडी पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का 45 फीसदी नंबरों के साथ 10वीं पास होना चाहिए. वहीं अग्निवीर क्लर्क पदों के लिए 60 फीसदी नंबरों के साथ कैंडिडेट का 12वीं पास होना चाहिए. अग्निवीर ट्रेड्समैन पदों के लिए आवेदक का 33 फीसदी नंबरों के साथ 8वीं पास होना अनिवार्य है.
क्या है अग्निवीर भर्ती के लिए उम्र सीमा?
सभी पदों के लिए आवेदक की उम्र उम्र 17½ से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आवेदक का जन्म 1 अक्टूबर 2004 और 1 अप्रैल 2008 (दोनों दिन सम्मिलित) के बीच होना चाहिए. योग्यगा व उम्र सीमा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी भारतीय सेना की ओर से जारी अग्निवीर भर्ती का नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
अग्निवीर भर्ती 2025 आवेदन फीस
अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सभी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 250 रुपए ऑनलाइन परीक्षा फीस का भुगतान करना होगा. एग्जाम फीस किसी भी कैटेगरी के आवेदकों को वापस नहीं की जाएगी.
अग्निवीर भर्ती 2025 कैसे करें आवेदन?
सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं.
अब रजिस्ट्रेशन कर प्रोफाइल बनाएं.
होम पेज पर दिए गए JCO / OR / अग्निवीर अप्लाई / लॉगिन लिंक पर क्लिक करें.
अब लाॅगिन करें और फाॅर्म भरें.
डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा कर सबमिट करें.
Agniveer Bharti 2025 Apply Link कैंडिडेट इस लिंक पर क्लिक कर भी आवेदन कर सकते हैं.
अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें दो श्रेणियों का चयन करने के लिए अलग-अलग आवेदन जमा करने होंगे. वहीं दो सामान्य प्रवेश परीक्षाओं (सीईई) के लिए उपस्थित होना होगा.
क्या है अग्निवीर चयन प्रक्रिया?
चयन ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE), शारीरिक फिटनेस टेस्ट (पीएफटी) और शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी) और मेडिकल परीक्षा के जरिए किया जाएगा. कॉमन एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन 13 विभिन्न भाषाओं में किया जाएगा. परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर तकनीकी उम्मीदवारों के लिए टाइपिंग टेस्ट का भी आयोजन किया जाएगा.