
90 हजार रुपये की Down Payment के बाद ले आइए Skoda का ये मॉडल , हर महीने देनी होगी बस इतनी EMI...जानें डिटेल
भारतीय बाजार में स्कोडा काइलाक को पिछले साल 2024 में ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था, जो कि एक बजट-फ्रेंडली कार भी है।Skoda Kylaq की एक्स-शोरूम कीमत 7.89 लाख रुपये से शुरू होकर 14.40 लाख रुपये तक जाती है। अगर स्कोडा की इस कार को आप एक बार पेमेंट न करके लोन पर खरीदना चाहते हैं तो भी इस को खरीद सकते हैं।
EMI पर कैसे खरीदें Skoda Kylaq?
स्कोडा काइलाक के बेस मॉडल क्लासिक की ऑन-रोड कीमत 8.87 लाख रुपये है। इस गाड़ी को खरीदने के लिए आपको 7.98 लाख रुपये का कार लोन मिल जाएगा। बैंक से मिलने वाले लोन की कीमत आपके क्रेडिट स्कोर पर डिपेंड करती है। Skoda Kylaq खरीदने के लिए आपको करीब 90 हजार रुपये डाउन पेमेंट के रूप में जमा करने होंगे।
यह कार खरीदने के लिए आप चार साल के लिए लोन लेते हैं और बैंक इस लोन पर 9.8 फीसदी का ब्याज लगाती है तो इसके लिए आपको हर माह करीब 20,200 रुपये की EMI बैंक में जमा करनी होगी।
वहीं अगर आप ये कार खरीदने के लिए पांच साल के लिए लोन लेते हैं तो 9.8 फीसदी ब्याज दर से हर महीने 16,900 रुपये की EMI जमा करनी होगी। स्कोडा काइलाक खरीदने के लिए छह साल के लिए लोन लेने पर 14,700 रुपये की किस्त 72 महीनों तक भरनी होंगी।
अगर सात साल के लिए लोन लेने पर 9.8 फीसदी की ब्याज से 13,200 रुपये EMI के जमा किए जाएंगे। Skoda Kylaq खरीदने के लिए लोन लेने से पहले सभी दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ना जरूरी है। हालांकि बैंकों की पॉलिसी के मुताबिक इन आंकड़ों में अंतर हो सकता है।