news-details

सरायपाली : शासकीय उच्च प्राथमिक शाला छिंदपाली में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन.

शासकीय उच्च प्राथमिक शाला छिंदपाली में विदाई सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 

जिसमें कक्षा आठवीं के विद्यार्थी जिनका यह अंतिम वर्ष इस विद्यालय में था उन्हें विदाई दी गई तथा ग्राम पंचायत छिंदपाली के नवनिर्वाचित पंच-सरपंच सभी का श्रीफल, शाल से सम्मान किया गया. शाला प्रबंधन समिति छिंदपाली के सदस्यों ने सभी नवनिर्वाचित सरपंच पंचगणों का तिलक चंदन से स्वागत किया. कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों का स्वागत कक्षा छठवीं-सातवीं के विद्यार्थियों ने किया. कार्यक्रम में सभी पंच सरपंचों ने अपने उद्बोधन में कहा कि अब हम मिलकर कार्य करेंगे अपने गांव के साथ-साथ अपने विद्यालय के समस्याओं पर ध्यान देते हुए उसका सार्थक निराकरण करने का प्रयास करेंगे ऐसा संकल्प लिया गया.

कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों ने अपने छोटे भाई - बहनों को अनुशासन, समय प्रबंधन, इत्यादि पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार रखे. कक्षा छठवीं, सातवीं के विद्यार्थियों ने आठवीं के विद्यार्थियों के साथ बिताए गए अनमोल समय, घटनाओं का स्मरण करते हुए उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक चंद्रशेखर नाग ने किया. आभार प्रदर्शन विद्यालय के प्रधान पाठक हीरालाल दास ने किया. विद्यालय के शिक्षक बैलोचन प्रधान ने सभी पंच सरपंचों से हमें समय-समय पर मार्गदर्शन देने हेतु सहयोग की अपेक्षा की. इस कार्यक्रम में सभी स्टाफ शाला परिवार छिंदपाली, शाला प्रबंधन समिति, सभी उपस्थित थे.

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विशिष्ट व्यंजन पूड़ी, खीर, फल इत्यादि का आनंद लिया.





अन्य सम्बंधित खबरें