
CG: फंदे से लटकती मिली 22 वर्षीय युवक की लाश, दो महीने पहले ही हुई थी शादी
गरियाबंद। छुरा थाना क्षेत्र में आत्महत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताज़ा मामला पिपरहठ्ठा गांव का है, जहां शुक्रवार सुबह एक युवक का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला। मृतक की पहचान 22 वर्षीय सुभाष सेन के रूप में हुई है, जिसने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार, सुभाष सेन की दो महीने पहले ही शादी हुई थी। हालांकि आत्महत्या के पीछे की असल वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि छुरा थाना क्षेत्र में पिछले एक हफ्ते में यह चौथी शव मिलने का का मामला है। लगातार मिल रहे शवों ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है। पुलिस इन मामलों की कड़ी से कड़ी जोड़ने की कोशिश कर रही है।
इस तरह की लगातार घटनाओं ने मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।