
बसना : सीएमओ पर गौवंश की तस्करी का आरोप, FIR दर्ज नही होने से विरोध में कराया मुंडन.
बसना नगर में आज राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश महामंत्री महेंद्र साव के नेतृत्व में हिन्दू संगठनो के युवा सदस्यों ने नगर पंचायत के सीमओ के विरुद्ध प्रदर्शन किया.
यह विरोध प्रदर्शन नगर पंचायत द्वारा बसना नगर के सड़कों से हटाये गए गाय की उचित व्यवस्था ना कर उन्हें जंगलों में छोड़ दिए जाने के लिए किया गया.
प्रदेश महामंत्री महेंद्र साव ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा बसना नगर के मुख्य मार्ग से करीब 400 गाय उठाकर उनके रहने खाने की व्यवस्था ना कर उन्हें जंगलों में तस्करों के लिए छोड़ दिया गया, उन्होंने नगर पंचायत सीएमओ पर गोवंश की तस्करी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में अपराध दर्ज करने की मांग की थी.
महेंद्र साव ने बताया कि पूर्व में इस मामले में अनुविभागीय अधिकारी बसना और थाना प्रभारी बसना से इस सम्बन्ध में शिकायत की जा चुकी है, लेकिन इस मामले में किसी तरह की कोई कार्यवाही ना कर सीएमओ को बचाया जा रहा है. जिसके चलते गोवंशों को न्याय दिलाने के लिए संगठन के सदस्यों द्वारा यह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.
इस विरोध प्रदर्शन का तरीका भी काफी अनोखा था, सुबह करीब 10:30 बजे सीएमओ का पुतला जलाये जाने के बाद संगठन के कुछ सदस्यों ने विरोध में मुंडन भी करा लिया. यह विरोध प्रदर्शन बसना के मुख्य चौराहे शहीद वीर नारायण सिंह चौक में किया जा रहा था, जहाँ करीब 30 की संख्या में संगठन के सदस्य अथवा पुलिस दल बल के साथ मौजूद थी.
