news-details

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच पूरी. रिया चक्रवर्ती को मिली क्लीन चिट.

केंद्रीय जांच ब्यूरो CBI ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच पूरी कर ली है. यह जांच चार साल से अधिक समय तक चली.
सुशांत मुंबई में अपने अपार्टमेंट में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत मिले थे. CBI ने उनकी मौत में किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया है.

अभिनेता की मौत के बाद परिवार ने संदेह जताया था. कि वे बॉलीवुड में कथित भाई-भतीजावाद की संस्कृति का शिकार हुए. और उनकी मौत साजिश के तहत हुई थी.

वहीं मामले में वरिष्ठ जांच अधिकारी ने कहा कि, मामले की गहन जांच के बाद एंजेसी को कोई गड़बड़ी नहीं मिली है. इसलिए मुंबई की एक विशेष अदालत के समक्ष दो संबंधित मामलों में क्लोजर रिपोर्ट दायर की गई थी.

रिपोर्ट प्रभावी रूप से अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्यों को क्लीन चिट देती है. जिन पर अभिनेता के परिवार ने अपने बेटे को आत्महत्या के लिए मजबूर करने और उसके धन का गबन करने का आरोप लगाया था. अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए 8 अप्रैल की तारीख तय की है.






अन्य सम्बंधित खबरें