
तुमगांव : करणी कृपा प्लांट के प्रबंधन एवं अन्य अधिकारी पर अपराध दर्ज
थाना तुमगांव के करणी कृपा पावर प्लांट में हुए हादसे के बाद पुलिस ने करणी कृपा प्लांट प्रबंधन एवं अन्य अधिकारी पर अपराध दर्ज किया है.
पुलिस ने बताया कि 22 मार्च 2025 को करणी कृपा पावर प्लांट के प्रबंधन के अधिकारी सुमीत ठाकुर के तरफ से एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया गया था. जिसकी जांच के दौरान आवेदन में वर्णित घायल देवेन्द्र सिंह पिता तिलक राज सिंह, करण कुर्रे पिता बुधारू कुर्रे, रितेश यादव पिता जगत यादव का कालडा हास्पिटल रायपुर में पुलिस भेजकर कथन कराया गया.
जिससे पाया गया कि विनोद कुमार राय, सामंत बिन्दुरंजन धीर एवं करणी कृपा प्लांट प्रबंधन एवं अन्य अधिकारी के द्वारा सुरक्षा मानको का पालन न करते उपेक्षापूर्ण कार्य किया गया. पूर्व में इसी तरीके से प्लांट के भीतर एक और दुर्घटना इसी प्रकार की घटित हुई थी इसके पश्चात भी प्लांट में कर्मचारियों के लिए सुरक्षा व्यवस्था नहीं किया गया.
मामले की सम्पूर्ण जांच पर विनोद कुमार राय, सामंत बिन्दुरंजन धीर एवं करणी कृपा पावर प्लांट प्रबंधन एवं अन्य अधिकारी का कृत्य अपराध धारा 125(A) बीएनएस का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.
आपको बता दे कि सयंत्र करणी कृपा पावर प्राईवेट लिमिटे में 22 मार्च 2025 को DSC के सफाई के नियमित कार्य के दौरान डस्ट मिश्रित गर्म पानी संपर्क में आ जाने के कारण करीब 11.50 बजे दिन में कर्मचारी देवेन्द्र सिंह पिता तिलकराज सिंह पद सहायक प्रबन्धक विभाग प्रोसेस, करण कुर्रे पिता बुधारू कुर्रे हेल्पर, विभाग - प्रोसेस, रितेश पिता जगत यादव पद हेल्पर विभाग प्रोसेस आंशिक रूप से झुलस गए.
मामले में पुलिस ने अपराध धारा 125(a)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.