
सरायपाली के ज्ञानदीप पीएलसी समूह की आवश्यक बैठक रखी गई
29 मार्च 2025 शनिवार को पीएम श्री विद्यालय झिलमिला में विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी एन दीवान एवं विकासखंड स्रोत समन्वयक (समग्र शिक्षा) सतीश स्वरूप पटेल के मार्गदर्शन में ज्ञानदीप पीएलसी समूह सरायपाली की अति आवश्यक बैठक आयोजित किया गया।
जिसमें विकासखंड के शैक्षणिक स्तर एवं शैक्षिक गतिविधियों में गति प्रदान करने हेतु विचार-विमर्श किए गए। जिसमें जादुई पिटारा आधारित अध्ययन अध्यापन कार्य के से संबंधित मुख्य बिन्दुओं पर चर्चा कर जादुई पिटारा के निम्न 10 एजेंडों पर विस्तार से विचार मंथन किया गया।
इस विचार मंथन में पीएलसी समूह के सभी कर्मठ सदस्य योगेश साहू,शीला विश्वास,वर्षा नंद, मीरा खण्डेल, निरंजन मेहेर, घांसीराम लोई उपस्थित रहे।
अन्य सम्बंधित खबरें