news-details

उम्मीदवार कृपया ध्यान दें, एक हजार से भी अधिक पदों पर अप्रेंटिस की भर्तियां निकली

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे  ने एक हजार से भी अधिक पदों पर अप्रेंटिस की भर्तियां निकाली हैं, जिसके लिए आवेदन मांगे गए हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अप्रेंटिस इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया बीते 5 अप्रैल से शुरू हुई है, जो 4 मई 2025 तक चलेगी. इस भर्ती अभियान के तहत रेलवे में अप्रेंटिस के कुल 1007 पद भरे जाएंगे.

वैकेंसी डिटेल्स

  1. नागपुर डिवीजन: 919 पद
  2. वर्कशॉप मोतीबाग: 88 पद

किन-किन पदों पर निकली है अप्रेंटिसशिप?

  1. फिटर
  2. कारपेंटर
  3. वेल्डर
  4. कोपा
  5. इलेक्ट्रिशियन
  6. प्लंबर
  7. पेंटर
  8. वायरमैन
  9. इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक
  10. डीजल मैकेनिक
  11. मशीनिस्ट
  12. टर्नर
  13. डेंटल लेबोरटरी टेक्नीशियन
  14. हॉस्पिटल मैनेजमेंट टेक्नीशियन
  15. गैस कटर
  16. स्टेनोग्राफर
  17. केबल जोनिटर
  18. डिजिटल फोटोग्राफरड्राइवर कम मैकेनिक (लाइट मोटर व्हीकल)

पात्रता मानदंड क्या हैं?
शैक्षणिक योग्यता- जो अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ मैट्रिकुलेशन या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवारों के पास संबंधित विभाग में आईटीआई का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए.

उम्र सीमा- उम्मीदवारों की उम्र सीमा 15 से 24 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि सरकारी नियमानुसार आरक्षित वर्ग (ओबीसी, एससी, एसटी, दिव्यांग, भूतपूर्व सैनिक) के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.चयन प्रक्रिया क्या है?

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा. जिस ट्रेड में अप्रेंटिसशिप करनी है, उसमें मैट्रिकुलेशन और आईटीआई अंकों के प्रतिशत के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. इसके अलावा अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन भी होगा, जिसमें मेडिकल फिटनेस का सर्टिफिकेट भी मांगा गया है.

कितना मिलेगा स्टाइपेंड?
अप्रेंटिसशिप के लिए चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के दौरान स्टाइपेंड भी दिया जाएगा. 2 साल आईटीआई कोर्स वालों को 8,050 रुपये और 1 साल आईटीआई कोर्स वालों को हर महीने 7,700 रुपये स्टाइपेंड मिलेंगे. अभ्यर्थियों को एक साल के लिए ट्रेनिंग पीरियड पर रखा जाएगा.


अन्य सम्बंधित खबरें