
बसना : सुशासन तिहार, जनता की समस्याओं का समाधान करना सरकार का पहल लक्ष्य - प्रकाश सिन्हा
प्रथम चरण के पहले दिन ग्रामीणों में आवेदन देने का सिलसिला शुरू
बसना। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में आज से शुरू हुए राज्य व्यापी 'सुशासन तिहार' में अंकोरी जनपद क्षेत्र के लोगों ने अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदन देने का सिलसिला शुरू हो गया है।
क्षेत्र के सक्रिय युवा जनपद सदस्य प्रकाश सिन्हा ने सुशासन तिहार के माध्यम से ग्राम अंतिम व्यक्ति का समस्या समाधान हो इसी उद्देश्य से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में आज से शुरू हुए राज्य व्यापी 'सुशासन तिहार' में लोगों ने अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदन देने का सिलसिला शुरू हो गया है। सिन्हा ने बताए कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लोग बेहिचक आवेदन दे रहे हैं। लोगों को भरोसा है कि उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए त्वरित पहल की जाएगी। सुशासन तिहार के पहले चरण में आम लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए 8 से 11 अप्रैल तक राज्य के सभी ग्राम पंचायतों, नगरीय निकायों और जिला मुख्यालयों में आवेदन लिए जा रहे हैं। सुशासन तिहार तीन चरणों में आयोजित होगा पहले चरण में 8 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक आम जनता से आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। दूसरे चरण में लगभग एक माह के भीतर प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। तीसरे एवं अंतिम चरण में 5 मई से 31 मई 2025 के बीच समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
ग्रामीणों ने जनपद सदस्य को बताई समस्या
जनपद पंचायत बसना अंतर्गत अंकोरी क्षेत्र के 12 गांवों में जनपद सदस्य प्रकाश सिन्हा ने पहुंच कर लोगों को अपनी समस्या के निराकरण के लिए जागरुक करते हुए आवेदन देने की अपील की।
उन्होंने ग्राम पंचायत अंकोरी, पलसापाली (अ), ठाकुरपाली, कायतपाली पंचायत में आवेदन लिये जाने की प्रक्रिया का अवलोकन किया। उन्होंने लोगों से अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए बिना किसी हिचक के आवेदन करने कहा। इस दौरान ग्रामीणों ने नव निर्वाचित जनपद सदस्य श्री सिन्हा का स्वागत कर ग्राम के ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही निर्माणाधीन उप स्वास्थ्य केंद्र एवं अधूरे पड़े निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया। उक्त कार्यक्रम में क्षेत्र के सरपंच, उपसरपंच, पंच एवं ग्राम के वरिष्ठजन उपस्थित रहे।