
सहायक विकास विस्तार अधिकारी के पद पर भर्ती निकली, जानिए कैसे करें आवेदन
छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का शानदार मौका आ गया है. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने सहायक विकास विस्तार अधिकारी (ADEO) पदों पर बंपर भर्ती की घोषणा की है. जो युवा ग्रामीण विकास के क्षेत्र में अपनी भागीदारी देना चाहते हैं, उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है.उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि भर्ती के लिए तय डेट के अंदर ही आवेदन कर लें.
इस भर्ती के तहत कुल 200 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 7 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है और आखिरी तारीख 5 मई 2025 (शाम 5 बजे) तय की गई है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह इस भर्ती अभियान के लिए लास्ट डेट निकलने से पहले आवेदन कर लें. जरूरी नहीं कि लास्ट डेट को एक्सटेंड किया जाए. अंतिम तारीख नजदीक करीब होने के वक्त वेबसाइट भी स्लो होने की संभावना रहती है.
योग्यता क्या चाहिए?
ADEO पदों के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना जरूरी है. अगर आपके पास ग्रामीण विकास में पीजी डिग्री या डिप्लोमा है, तो आपको प्राथमिकता दी जाएगी.
मेरिट लिस्ट दो हिस्सों में तैयार होगी
- प्रतियोगी परीक्षा के अंकों का 85% वेटेज
- ग्रामीण विकास में पीजी डिग्री धारकों को अतिरिक्त 15 अंक
कितनी है नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल की बेसिक सैलरी, मिलती हैं ये सुविधाएं
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.
डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के जज को हर महीने मिलती है इतनी सैलरी, 8वें वेतन आयोग से यह कितनी
जरूरी तारीखें नोट कर लें
नोटिफिकेशन जारी: 2 अप्रैल 2025
आवेदन शुरू: 7 अप्रैल 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 5 मई 2025 (5:00 PM)
एडिट विंडो: 3 मई से 5 मई 2025 तक
एडमिट कार्ड जारी: 6 जून 2025
लिखित परीक्षा: 15 जून 2025