
राम राज परिवार सरायपाली द्वारा ऐतिहासिक शोभा यात्रा
रामनवमी के पावन पर्व पर राम राज परिवार सरायपाली द्वारा श्री रामनवमी महोत्सव का आयोजन सोमवार 07 तारीक को रखा गया था ।
रामनवमी के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राम राज परिवार सरायपाली के नेतृत्व में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया जिसमे पहले दोपहर 3 बजे सैंकड़ों की संख्या में बाइक रैली निकाली गई तत्पचात संध्या 6 बजे शोभायात्रा निकाली गई जिसमें जय डीजे, रायपुर का प्रसिद्ध कान्हा कृपा धुमाल के साथ विशाल खाटू श्याम जी की झांकी एवं राम जी की जीवंत झांकी सम्मिलित रही।
संपूर्ण कार्यक्रम में राम जी की प्रतिमा की ग्रैंड लॉन्चिंग भव्य आतिशबाजी के साथ एवं बनारस से आए पंडितों द्वारा आरती करी गई जो मुख्य आकर्षण का केंद्र रही।
शोभायात्रा दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर से प्रारंभ होते हुए बस स्टैंड से होकर जय स्तंभ चौक से गुजरकर गुरुनानक चौक से दुर्गा मंदिर के पश्चात बाजार पारा होकर नगर भ्रमण कर पुनः जय स्तंभ चौक आई जिसके बाद राम जी की भव्य प्रतिमा की ग्रैंड लॉचिंग हुई भव्य आतिशबाजी एवं धूमल के धुन के साथ, बनारस से आए पंडितों द्वारा महाआरती कर जय श्री राम के जयकारे के साथ शोभायात्रा का समापन किया गया।
इस शोभायात्रा को देखने सरायपाली अंचल के कई गाँव से राम भक्त पहुचे थे एवं नगरवासियों को अत्यधिक मनोनित लगी उनका कहना है की सरायपाली के इतिहास में इससे अधिक भव्य शोभायात्रा आज तक नही निकाली गई थी सभी नगरवासी शोभायात्रा तथा रामजी की आरती में सम्मिलित रहे। नगरवासियों द्वारा इस शोभायात्रा की खूब प्रसंसा की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में राम राज परिवार सरायपाली के संस्थापक मयंक शर्मा जो की जिला मंत्री भाजयुमो के दायित्व में है एवं सभी कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। राम राज परिवार के