news-details

बसना : तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते गिरा युवक, मौत

बसना थाना क्षेत्र के ग्राम तरेकेला के मेन रोड़ में एक युवक तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए गिर गया, जिसके उसे आई चोट के कारण ईजाल के दौरान उसकी मृत्यु हो गई.    

मिली जानकारी के अनुसार दुठीकोना थाना सरायपाली निवासी सुनील पिता रतन लाल उम्र 18 वर्ष 26 नवंबर 2024 ग्राम तरेकेला मेन रोड़ में अपने मोटरसायकल क्रमांक CG 06 1920 को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये स्वंय गिरने से आयी चोट के कारण ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई. जिसपर मृतक चालक के विरूद्ध अपराध धारा 106(1) BNSS का अपराध घटित पाये जाने से आरोपी मृतक चालक सुनील यादव के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.


अन्य सम्बंधित खबरें