news-details

CG: विधायक सावित्री मंडावी के पीए के घर में घुसा तेंदुआ. इलाके में दहशत.

कांकेर: विधायक सावित्री मंडावी के पीए के घर में अचानक तेंदुआ घुस गया. जिसके बाद से दहशत का माहौल बना हुआ है.
कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब ग्राम बागडोंगरी में एक तेंदुआ अचानक विधायक सावित्री मंडावी के निज सहायक मोहन मंडावी के घर में घुस आया. यह घटना आज दोपहर करीब एक बजे की बताई जा रही है. जैसे ही तेंदुआ घर में दाखिल हुआ, पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और ग्रामीण दहशत में आ गए.

तेंदुए को घर के भीतर देखने के बाद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए को सुरक्षित बाहर निकालने का ऑपरेशन शुरू किया. रेस्क्यू टीम करीब दो घंटे से अधिक समय से लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन तेंदुआ अब भी घर के भीतर छिपा हुआ है.मामले में स्थानीय पुलिस की भी मदद ली जा रही है.

दरअसल, कांकेर जिले में पिछले कुछ समय से वन्यजीवों की आबादी रिहायशी इलाकों में बढ़ती नजर आ रही है. खासकर तेंदुए और भालू जैसे जानवर जंगलों की सीमाएं लांघकर गांवों तक पहुंच रहे हैं. इस वजह से लोगों में डर और असुरक्षा की भावना बढ़ रही है. वन विभाग के अनुसार, जंगलों में खाने की कमी और मानव बस्तियों की ओर बढ़ते अतिक्रमण की वजह से जंगली जानवरों की गतिविधियां बढ़ी हैं.

स्थानीय निवासी मोहन मंडावी के परिजन भी सुरक्षित घर से बाहर निकाल लिए गए हैं. ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.


अन्य सम्बंधित खबरें