news-details

बसना : बदहाल हो रही दिनों दिन ट्रैफिक व्यवस्था, शहीद वीर नारायण सिंह चौक आपस में भिड़ी कार और ट्रक

बसना नगर में ट्रैफिक व्यवस्था दिनों दिन बदहाल हो रही है. बसना नगर के पदमपुर मार्ग पर भारी वाहन के लगातार आवाजाही से दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी हुई है. पदमपुर मार्ग अब बसना होते हुए अब सीधे विशाखापटनम और कोरबा, रायगढ़ जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ रहा है. जिसके चलते बाईपास होने के बावजूद नगर के भीतर भारी वाहनों का दबाव बना हुआ है. इसके साथ ही नगर में बन रहे गौरव पथ में ठेकेदार की लापरवाही के चलते आये दिन लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं.

वही आज बसना नगर में आज शहीद वीर नारायण सिंह चौक के पास एक सड़क दुर्घटना हो गई, जिसमे एक कार और एक भारी वाहन ट्रक रोड़ में गुजरते समय साइड से टकरा गई, लागातार हो रहे हादसे के बाद भी कोई इसकी सूद लेने को तैयार नहीं है, लगता है यहाँ किसी के मौत का इंतज़ार किया जा रहा है, जिसके बाद लोग केवल सोशल मीडिया में श्रधांजलि देते नजर आयेंगे, जबकि आधे से अधिक यह समस्या व्यापारियों के कारण बनी हुई है, जो सड़क तक अपनी दुकान लगा रहे हैं साथ ही दिन में भारी वाहन सड़क पर खड़े कर उसे घंटों सामान उतरवा रहे हैं. इसे लेकर किसी तरह की कोई पहल नही की जा रही.


अन्य सम्बंधित खबरें