news-details

पीएम श्री सेजेस बसना में प्रवेश प्रक्रिया को लेकर महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न

नवीन शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए पीएम श्री सेजेस बसना में प्रवेश प्रक्रिया को सुव्यवस्थित एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन विद्यालय के सभाकक्ष में किया गया। यह बैठक प्राचार्य के.के. पुरोहित के निर्देशन में आयोजित की गई, जिसमें आगामी प्रवेश प्रक्रिया के सभी पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
   
बैठक में बी.आर.सी.सी. पूर्णानंद मिश्रा, एबीओ कंवर, पालक प्रतिनिधि वारिश कुमार एवं महेश देवांगन तथा ड्रा संचालक आदित्य शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने प्रवेश से संबंधित प्रक्रियाओं की गहन समीक्षा की एवं सुझाव दिए।
     
प्राचार्य श्री पुरोहित ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार विद्यालय में प्रवेश की समस्त प्रक्रिया 15 मई 2025 तक पूर्ण की जानी है। इसके अंतर्गत कक्षा पहली सहित विभिन्न कक्षाओं में रिक्त सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 अप्रैल 2025 से प्रारंभ की जाएगी।
   
बैठक में यह भी सुनिश्चित किया गया कि चयन प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी, निष्पक्ष एवं नियमों के अनुरूप हो। पालकजनों को विद्यालय द्वारा समय-समय पर आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे वे समय पर आवेदन कर सकें एवं किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।
   
विद्यालय परिवार ने सभी पालकों से निवेदन किया है कि वे समय सीमा का विशेष ध्यान रखते हुए निर्धारित तिथि तक आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
   
यह बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई तथा सभी उपस्थित जनों ने विद्यालय की आगामी प्रवेश प्रक्रिया को सफल बनाने हेतु पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।


अन्य सम्बंधित खबरें