
बसना : वाहन चेकिंग के दौरान कार से मिला 20 किलो गांजा.
बसना पुलिस ने 12 अप्रैल 2025 को वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से करीब 20 किलो गांजा जप्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार 12 अप्रैल 2025 को शाम करीब 4 बजे परसकोल बंसुला चौक पर वाहन चेकिंग कर रही थी इसी बीच ओड़िशा की ओर से एक स्वीफ्ट कार आई, जिसका क्रमांक CG 07 M 0929 बताया गया है.
उक्त कार के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हालत में थी जिसे पुलिस द्वारा रोकने पर हड़बड़ाकर कार को मोड़ने का प्रयास कर रहा था जिसे घेराबंदी कर पुलिस ने रोका तथा हड़बड़ाने का कारण पूछा तो उसने कार के पीछे डिक्की में दो बोरी में गांजा होना बताया.
जिसपर पुलिस ने आरोपी कार चालक मो0 यासीन पिता मो0 रिजवान उम्र 32 साल, निवासी नेहरू नगर पुलिस लाईन के पास रायपुर की तलाशी लेने पर कार के पीछे डिक्की में दो सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी के अंदर मनोत्तेजक मादक पदार्थ गांजा 20 किलोग्राम पाया गया. जिसपर पुलिस ने कार, मादक पदार्थ तथा आरोपी से अन्य सामान जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर 20(ख) नार.एक्ट कायम किया गया.अन्य सम्बंधित खबरें
अन्य खबरें