news-details

बसना : बस स्टैंड में होटल के सामने से मोटरसायकल चोरी.

बसना नगर के बस स्टैंड में स्थित एक होटल के सामने से एक मोटरसायकल चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई गई है.

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मुनगाडीह चौकी भंवरपुर निवासी अनंद दास मानिकपुरी 07 अप्रैल 2025 को अपने नाती अमित दास मानिकपुरी और गांव के हरीसिंग सतनामी, खेलकुमारी सतनामी, जलीराम सतनामी जमीन का रजिस्ट्री कराने के लिये होण्डा साईन 125 क्रमांक CG 06 HC 4649 से ‍तहसील आफिस बसना आये थे. तथा दोपहर करीब 2:00 बजे रंजन होटल के सामने बस स्टैण्ड बसना में खाना खाने के लिये गये थे और मोटरसायकल को रंजन होटल के सामने खड़ी कर चाबी निकालकर अमित दास अपने पास रखा.

इसके बाद जब खाना खाकर करीब 2:30 बजे होटल से बाहर निकलकर देखे तो सामने रखी मोटरसायकल क्रमांक CG 06 HC 4649 नही था, जिसे कीमती 30,000 रूपये को कोई चोरी कर ले गया.

मामले की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 303(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें