
बसना : अरेकेल में ग्राम सभा का आयोजन कर मनाई गई बाबा साहब अम्बेडकर की जयंती
बसना : अरेकेल में ग्राम सभा का आयोजन कर मनाई गई बाबा साहब अम्बेडकर की जयंती
भारत रत्न, संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती के उपलक्ष्य में बसना जनपद के ग्राम पंचायत अरेकेल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब की जयंती के साथ उनके चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया. अतिथियों ने बाबा साहब के जीवन, विचारों और संघर्षों पर प्रकाश डालते हुए उनके योगदान को याद किया.
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नंदकिशन साव, रोजगार सहायक ओमप्रकाश चौहान, सरपंच प्रतिनिधि बृजलाल चौहान, उपसरपंच प्रतिनिधि दुपेश देवांगन, पंच ख़ेमसागर साव, पदमन साव, लक्ष्मण साव, चंद्रमणि सिदार, फिरोज खान, चिंतामणि साव, शब्बीर खान, नन्दराम साव, नेहरू दास, किशुन देवांगन सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.
अन्य सम्बंधित खबरें
अन्य खबरें