news-details

बसना : सरायपाली से भंवरपुर मार्ग पर गांजा परिवहन करते दो आरोपी गिरफ्तार

बसना थाना क्षेत्र के भंवरपुर चौकी अंतर्गत सरायपाली से भंवरपुर मार्ग पर पुलिस ने दो आरोपियों से करीब 8 किलो गंजा जप्त किया है.

पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर 14 अप्रैल 2025 को शाम 18:10 बजे सरायपाली से भंवरपुर मार्ग पर मुकेश जंघेल पिता गंगाराम बघेल उम्र 28 वर्ष, निवासी जोम वार्ड नंबर 04 थाना छुईखदान जिला खैरागढ तथा राजेश शर्मा पिता संतोष शर्मा उम्र 28 वर्ष, निवासी कोहका सुपेला वार्ड क्रमांक 09 सुपेला के सयुक्त कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक सफेद रंग का टाटा इंडिका कार क्रमांक सीजी 04 के जे 2123 क्षतिग्रस्त हालत में, पुरानी इस्तेमाली किमती लगभग 2 लाख रूपये, 7 किलो 983 ग्राम नमी युक्त गांजा कीमती 1 लाख 19 हजार 745 रूपये एवं मोबाईल किमती लगभग 15000, नगदी रकम 300 रूपये कुल जुमला किमती 335045 रूपये जप्त कर आरोपीगण के विरूध अपराध धारा 20 (ख) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें