news-details

बसना : पिरदा, गढफुलझर एवं अंकोरी के चौक, चैराहो में साइबर क्राइम के सम्बन्ध में दी गई जानकारी

आज 15 अप्रैल 2025 को बसना थाना के ग्राम पिरदा, गढफुलझर एवं अंकोरी के चौक व चैराहो मे सोशल मीडिया के उपयोग एवं इससे होने वाले साइबर क्राइम के सम्बन्ध में दी गई जानकारी ।

इस आयोजन में साइबर फ्राड संबंधी जानकारी, साइबर फ्रॉड के तरीके स्कूली बच्चों को परीक्षा में पास करा देने जैसे फ्रॉड, फ्रॉड से बचने के उपाय, साइबर फ्रॉड होने पर की जाने वाली कार्यवाही,  इत्यादि के संबंध में आम जनता को जागरूक किया गया।

पुलिस ने ग्राम पिरदा, गढफुलझर एवं अंकोरी के आम जनता को ऑनलाइन खरीदारी, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड धोखाधडी, फर्जी कस्टमर केयर एवं टोल फ्री नम्बर सम्बन्धी फ्रॉड तथा सोशल मीडिया फेसबुक, इंस्टाग्राम, वाट्सअप आदि से होने वाले सायबर फ्राड से बचने एवं संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें, मजबूत पासवर्ड बनाये, क्रेडिट तथा डेडिट कार्ड डिटेल किसी न दे,  यूपीआई का उपयोग सावधानी पूर्वक करें, सोशल मीडिया फेसबुक, इस्टाग्राम एवं वाट्सअप में किसी अंजान व्यक्ति से संपर्क न करें.

इसके अलावा साइबर अपराध के प्रकार जैसे डिजिटल अरेस्ट (पुलिस अधिकारी या कस्टम अधिकारी या इसी तरह कोई अन्य अधिकारी होने का दावा करते हुए कोई कॉल करता है और आपकी किसी अपराध में संलिप्त बताता है तो उसकी बात में भरोसा ना करके सबसे पहले थाने में खबर करनी है), इन्वेस्टमेंट फ्राड(शेयर मार्केट में निवेश हेतु फर्जी वेबसाइट),  क्रिप्टोकरंसी, लोन फ्राड (किसी अन्य के फोटो में किसी दूसरे व्यक्ति के होने का आभास होना), डिजिटल ब्लैकमेलिंग, फिशिंग (किसी लिंक पर क्लिक करने से उत्तर का लीक होना)  हैकिंग (आपके अकाउंट को दूसरे द्वारा हैक कर लेना) आइडेंटिटी थेफ्ट (किसी अन्य के द्वारा कोई और व्यक्ति होने का ढोंग करना) स्कूली बच्चों को परीक्षा में पास करा देने संबंधी झांसा देने फोन कॉल आना आदि से संबंधित जानकारी देकर आम जनता को जागरूक किया गया।

जिला पुलिस महासमुंद सभी से अपील करती है कि सायबर फ्रांड होने पर नजदीकी पुलिस थाना एवं आनलाईन सायबर फ्राड टोल फ्री नं. 1930 तथा www.cybercrime.gov.in में जाकर शिकायत दर्ज करे । इसके अलावा CEIR पोर्टल में मोबाइल गुम होने पर शिकायत कर ट्रैक कर सकते है।

सायबर अपराध के प्रति जागरूक रहे, सचेत रहे।


अन्य सम्बंधित खबरें