
बसना : अतिथि शिक्षक को शिक्षा विभाग में संविलियन करने की मांग, विधायक डॉ. संपत ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
बसना विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिखकर राज्य अतिथि शिक्षक को शिक्षा विभाग में संविलियन करने की मांग की है.
विधायक डॉ. संपत ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बताया कि वर्ष 2016 में राज्य सरकार द्वारा अति संवेदनशील एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र जहाँ कोई नियमित शिक्षक भर्ती, पदोन्नति, स्थानान्तरण से सेवा देना नही चाहता था. शासन द्वारा परिपत्र दिनांक 16 मार्च 2022 को जारी किया गया है कि जिस शालाओं में राज्य अतिथि शिक्षक कार्यरत है वहां किसी भी नियमित शिक्षकों को सीधी भर्ती, पदोन्नति एवं स्थानांतरण नही दिया जाना है.
राज्य अथिति शिक्षक द्वारा उच्च न्यायलय बिलासपुर के समक्ष याचिका दिया गया था, जिसमें स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को अविलंब संविलियन करने को आदेशित किया गया था. तथा देश के कई राज्यों में लम्बे समय से कार्यरत शिक्षकों को संविलियन किया गया है. जिसके संबंध में विधायक डॉ. संपत ने उचित कार्रवाई करने की मांग की है.