
बसना : सरायपाली रोड बाईपास में यात्री प्रतीक्षालय का हुआ निर्माण, करीब 8 वर्षों बाद मिली लोगों को राहत
बसना नगर के सरायपाली रोड बाईपास, एनएच 53 में यात्री प्रतीक्षालय के निर्माण होने से यहाँ से गुजरने के लिए बस का इंतज़ार करने वाले यात्रियों को राहत मिली है.
यह राहत नगर के लोगों को फोरलेन निर्माण होने के बाद करीब 7 से 8 वर्ष के बाद मिल पाई है, एनएच 53 का फोर लेन में अपग्रेड होने के बाद बस में सफर करने वालों के लिए बसना से रायपुर की दुरी हेतु लगने वाला समय 4 घंटे से घटकर 2:30 की रह गई. 2017 में छत्तीसगढ़ के तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा इस मार्ग पर फास्ट बस चलने के लिए हरी झंडी दिखाई गई थी, जिसके बाद बसना से रायपुर जाने के लिए क्षेत्र के लोग इस बाईपास पर बस का इंतज़ार करते थे. लेकिन यात्री प्रतीक्षालय की सुविधा नही मिल पाने से लोगों को काफी देर तक धुप, बरसात और तेज आंधी तूफान में परेशानियों का सामना करना पड़ता था.
इस समस्या को लेकर CG SANDESH पर प्रमुखता से खबर का प्रकाशन किया गया था, जिसके बाद क्षेत्र के आंचलिक अख़बारों ने भी इस खबर को प्रमुखता से स्थान दिया था. हलाकि खबर लगने से तत्काल इस यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण नही हो सका. देर से ही सही लेकिन यात्रियों को सुविधा को ध्यान में रखते हुए अब यहाँ यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण कर दिया गया है, जिससे तेज धुप और आने वाले बरसात के समय में भी यात्रियों को परेशानियों का सामना नही करना पड़ेगा.अन्य सम्बंधित खबरें