
CG : सड़क हादसे में कांग्रेस नेता की मौत, बीजेपी कार्यकर्ता पर हत्या का आरोप
कोंडागांव। बस्तर संभाग के कोंडागांव जिले में शुक्रवार शाम को एक सड़क हादसे में कांग्रेस नेता हेमंत भोयर की मौत हो गई. इस दुर्घटना का आरोपी बीजेपी कार्यकर्ता पुरेंद्र कौशिक पर लगा है. पुलिस ने इस हादसे पर शनिवार को बयान जारी किया है. यह दुर्घटना शुक्रवार की शाम को डोगरी गांव के पास हुई है. कोंडागांव पुलिस ने इस दुर्घटना को लेकर संबंधित आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
भाभी के साथ जा रहे थे हेमंत भोयर: पुलिस ने बताया कि हेमंत भोयर अपनी भाभी चंपी के साथ मोटर साइकिल से स्थानीय बाजार जा रहे थे. उस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता पुरेंद्र कौशिक ने अपनी कार से उनकी बाइक में टक्कर मार दी. उसके बाद वह मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि हेमंत भोयर मुलमुला गांव के पंच थे जबकि उनकी भाभी सरपंच थी. पुरेंद्र कौशिक, हेमंत भोयर की भाभी चंपी से चुनाव हार गए थे.
कौशिक ने भोयर की हत्या की और गांव के सरपंच को घायल कर दिया. कौशिक उसे निशाना बना रहा था और पंचायत चुनाव के बाद उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दे रहा था.- मोहन मरकाम, पूर्व पीसीसी चीफ
आरोपी बीजेपी नेता गिरफ्तार: कोंडागांव पुलिस ने आरोपी बीजेपी नेता को गिरफ्तार कर लिया है. इस केस में पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.