
पटेवा : पुरानी रंजिश की बात को लेकर गाली गलौच कर मारपीट
पटेवा थाना अंतर्गत ग्राम रायतुम में पुरानी रंजिश की बात को लेकर गाली गलौच कर मारपीट करने से मामला दर्ज किया गया है.
ग्राम रायतुम निवासी महेश राम निषाद ने बताया कि 25 मई 2025 को वह रात्रि में खाना खाकर गावं के प्रतीक च्वाईस सेन्टर के सामने टहल रहा था, इसी दौरान करीब 7 बजे उसके गांव के राजकुमार साहू व तेजराम साहू एक राय होकर पुरानी रंजिश की बात को लेकर उसके साथ मां-बहन की गंदी-गंदी गाली गुप्तार करने लगे. जिसे महेश के द्वारा गाली देने से मना करने पर दोनो हांथ मुक्का से मारपीट किये तथा बाद में राजकुमार साहू अपने हांथ में रखे डण्डा से मारपीट किया है एवं जान से मारने की धमकी दिया.
मारपीट महेश के सिर, बांए हांथ के कलाई व पीठ में चोंट लगा है तथा खून निकला है, घटना को दयाराम पटेल, पुरानिक यादव देखे सुने है.
मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.अन्य सम्बंधित खबरें