news-details

बसना क्षेत्र में अवैध रूप से हथियार रखकर डराने वालों के ऊपर महासमुंद पुलिस की कार्यवाही

थाना बसना क्षेत्र में सार्वजनिक जगह पर धारदार तलवार एवं चाकू लहराते दो व्यक्ति गिरफ्तार

महासमुंद थाना बसना के 02 प्रकरणों में 02 आरोपियों के कब्जे से 02 नग हथियार (चाकू/तलवार) जप्त।

प्रकरण 01 :      

03 मई 2025 को मुखबीर सूचना पर घटना स्थल जगदीशपुररोड ओवर ब्रीज के नीचे में आरोपी गौतम पात्रे पिता संतु पात्रे उम्र 21 साल निवासी वार्ड नंबर 04 बसना, थाना बसना, जिला महासमुंद के कब्जे से एक नग लोहे का धारदार तलवार को गवाहो के समक्ष जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तारी की सूचना उनके परिजन को दिया जाकर अपराध क्रमांक 182/2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया आरोपी को ज्यूडिसियल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।  

प्रकरण 02 :        

03 मई 2025 को मुखबीर सूचना पर घटना स्थल रायपुर बाईपास रोड बसना के पास में आरोपी आशीष डडसेना पिता हेमलाल डडसेना उम्र 28 साल निवासी वार्ड नंबर 13 टिकरापारा बसना, थाना बसना, जिला महासमुंद के कब्जे से एक नग लोहे का धारदार चाकू को गवाहो के समक्ष जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तारी की सूचना उनके परिजन को दिया जाकर अपराध क्रमांक 183/2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया आरोपी को ज्यूडिसियल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।  

गिरफ्तार आरोपी का नाम :

01 गौतम पात्रे पिता संतु पात्रे उम्र 21 साल निवासी वार्ड नंबर 04 बसना, थाना बसना

02 आशीष डडसेना पिता हेमलाल डडसेना उम्र 28 साल निवासी वार्ड नंबर 13 टिकरापारा बसना, थाना बसना

जप्त संपत्ती :

01-  नग लोहे का धारदार तलवार एवं चाकू कीमती 700 रूपये

संपूर्ण कार्यवाही थाना बसना पुलिस स्टाफ द्वारा किया गया है ।


अन्य सम्बंधित खबरें