news-details

बसना : महिला ने पति के विरुद्ध दर्ज कराई मारपीट की शिकायत

बसना थाना क्षेत्र के भंवरपुर चौकी में एक महिला ने अपने पति के विरुद्ध मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई है.

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम जोगीदादर की प्रेमशीला चौहान ने पांच वर्ष पूर्व ग्राम जोगीदादर के हेतराम चौहान के साथ प्रेम विवाह किया, जिनके घर वाले विरोध में थे. तथा प्रेमशीला के पति के साथ प्रेमशीला के घर वाले बात चीत नही करते थे.

26 अप्रैल को प्रेमशीला के माता पिता भस्करापाली सचिव के यहाँ शादी में आये थे तो प्रेमशीला ने अपने पति से बोला कि मेरे माता पिता से प्रणाम किये, तब घर जा कर दो दिन होने के बाद फिर उसी बात को लेकर प्रेमशीला के पति ने 28 अप्रैल 2025 को शाम के समय गंदी गंदी गाली देकर मारने पीटने लगा और डंडा से मारपीट करने लगा.

इसके बाद प्रेमशीला को उसकी बड़ी बेटी देख ली तब उसकी बेटी अपनी दादी को बुला लाई, और उसके बेटे को मत मार वह थाना पुलिस कर देगी बोली जिसपर प्रेमशीला के पति ने कुछ नही कर पायेगी कहा.

मामले में पुलिस ने आरोपी पति के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें