
बसना : सुशासन तिहार में सामाजिक बहिष्कार हुआ समाप्त, पीड़ित लौटे मुख्यधारा में
बसना, सुशासन तिहार के अंतर्गत ग्राम पंचायत बूटीपाली के आश्रित ग्राम हेड़सपाली में एक सकारात्मक और अच्छी पहल देखने को मिली, जहां सामाजिक बहिष्कार का दंश झेल रहे पांच व्यक्तियों को पुनः समाज की मुख्यधारा में शामिल किया गया।
अनुविभागीय अधिकारी मनोज खांडे के निर्देश में नायब तहसीलदार अर्पण कुर्रे, भंवरपुर चौकी प्रभारी, सरपंच, आवेदकगण और अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति में यह महत्वपूर्ण समाधान निकाला गया। सभी संबंधित पक्षों को समझाइश दी गई और आपसी सहमति से प्रकरण का शांतिपूर्ण निराकरण किया गया।
इस पहल के माध्यम से न केवल सामाजिक समरसता को बढ़ावा मिला, बल्कि पीड़ित व्यक्तियों के जीवन में भी एक नई आशा का संचार हुआ। सुशासन तिहार के तहत यह कार्रवाई ग्रामीण क्षेत्र में प्रशासनिक संवेदनशीलता और सहभागिता का प्रमाण है, जो समाज को जोड़ने और खुशहाल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।
ग्रामीणों ने प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया और भविष्य में सामाजिक एकता बनाए रखने का संकल्प लिया। यह तिहार वास्तव में "खुशियों का तिहार" बन गया, जहां इंसानियत और इंसाफ की जीत हुई।