
CG : शादी से लौट रही दुल्हे की कार हादसे का शिकार, दुल्हा, दुल्हन सहित कई लोग घायल
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। शादी से लौट रही दुल्हे की कार भीषण हादसे का शिकार हो गयी। हादसे में दुल्हा, दुल्हन सहित कई लोगों की हालत गंभीर है। घटना गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के पेंड्रा थाना अंतर्गत कोदवाही गांव के मुख्य मार्ग की है। हादसा उस वक्त हुआ जब मध्यप्रदेश के कोतमा के लोहासुर से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के घुटकू नवापारा आई बारात वापस लौट रही थी। लौटते समय बारातियों से भरी अर्टिका कार सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा देर रात उस समय हुआ जब कार चालक को गाड़ी चलाते समय अचानक नींद की झपकी आ गई। नींद की झपकी आने के चलते वाहन अनियंत्रित होकर कोदवाही गांव के पास पेड़ से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे में दूल्हा अरविंद कुमार महरा, दुल्हन आरती बाई, सहबाला दिलीप महरा, दूल्हे के पिता घासीराम, और वाहन चालक को चोटें आई हैं। इनमें से दूल्हा, दुल्हन, दिलीप महरा और वाहन चालक को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि घासीराम को मामूली चोटें आई हैं।