news-details

पिथौरा : गौठान घोटाला में कार्यवाही हेतु कलेक्टर से मिलने के बाद गाँव में मारपीट, काउंटर मामला दर्ज

पिथौरा थाना अंतर्गत ग्राम लाखागढ़ गौठान घोटाला में कार्यवाही हेतु कलेक्टर से मिलने के बाद गाँव में मारपीट होने से काउंटर मामला दर्ज कराया गया है.

ग्राम लाखागढ़ निवासी पोमल कोसरिया ने बताया कि 7 मई 2025 को दोपहर 12 बजे वह ग्राम पंचायत लाखागढ़ के गौठान घोटाला में कार्यवाही हेतु कलेक्टर से मिलने गया था, जिसके बाद शाम 07 बजे इमाम बाड़ा वार्ड क्रमांक 01  में अपने मोटर सायकल का काम करवा रहा था तभी, सरपंच प्रियरंजन कोसरिया एवं उसके अन्य 04  भाई आशुतोष,  किशोर,  कैलाश,  सोमेश ने मिलकर अचानक तारेंस कोसरिया एवं पोमल कोसरिया के ऊपर मारपीट चालू कर दिया जिसमें चोट लगकर खून निकलने लगा.

प्रार्थी के शिकायत पर पुलिस ने अपराध धारा 191(2), 296, 115(2) BNS का घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.

वहीं आशुतोष कोसरिया ने बताया कि 07 मई 2025 को शाम करीबन 06 बजे वह शीतला मंदिर के पास से पानी टेंकर में पानी भर रहा था, तब वहां कुछ लोगों के द्वारा पाईप लाईन को तोड़ दिया गया था, जिसको वह किसी ने तोड़ दिया है कहकर बोला तो उसको सुनकर पास में खड़े पोमल कोसरिया एवं तारेंस कोसरिया द्वारा गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दिए. इसके कुछ समय बाद मामला शांत हो गया. और आशुतोष इमाम बाड़ा के पास जाने लगा तभी पोमल और तारेंस वहां से गुजरने पर आशुतोष से गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दिये. जिसे प्रियरंजन कोसरिया, सोमेश्वर कोसरिया, किशोर कोसरिया, कैलाश कोसरिया मौके पर पहुंचे और बीच बचाव शांत कराये.

प्रार्थी के आवेदन पर अपराध धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) BNS का घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.


अन्य सम्बंधित खबरें