news-details

बसना क्षेत्र के सनबहाली में वृद्ध महिला की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

बसना थाना के भॅवरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम सनबहाली में जादू टोना के साथ में एक वृद्ध महिला की हत्या कर देने से आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार 11 मई 2025 को ग्राम सनबहाली का संतोष मांझी अपने रिश्तेदार दादी सनमेत कश्यप को जादू टोना के शक में कल रात्रि लगभग 08:30 बजे सनमेत के घर के सामने टंगिया से सिर में मारकर हत्या कर दिया.

जिसके बाद मृतिका का शव घर की बाड़ी में बिखरा हुआ पाए जाने पर पुलिस को इसकी सूचना दी गई मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है आरोपी के विरुद्ध धारा 103 बीएनएस की कार्यवाही की गई है.


अन्य सम्बंधित खबरें