news-details

बसना : बारात से लौटते समय खेत में पलटी स्कार्पियो, चालक की मौत

बसना थाना क्षेत्र के ग्राम सरकण्डा एवं अजगरखार के बीच बारात से लौटते समय एक स्कार्पियो खेत में पलट गई, जिसमे वाहन चालक की मौत हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार 11 मई 2025 को करीबन 7 बजे कमलेश नायक, सरकण्डा निवासी अपने स्कार्पियो वाहन क्रमांक सीजी 06 जी आर 9966 को चलाते हुए अजगरखार से बारात लेकर केजुवां गए थे, जहाँ से वापस घर आते समय रात्रि करीबन 2:30 बजे सरकण्डा एवं अजगरखार के बीच मोड़ के अपने स्कार्पियो वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाने से अनियंत्रित होकर खेत में पलटी मार दिया, जिससे कमलेश नायक की मौके पर ही मृत्यु हो गई है.

घटना को आसपास के लोग देखे, बताया गया कि घटना में स्कार्पियो वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है.

मामले में पुलिस ने 106(1)-BNS का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया.


अन्य सम्बंधित खबरें