news-details

नगरपालिका सरायपाली के पास महुआ शराब बिक्री हेतु ग्राहक तलाश करते पुलिस ने पकड़ा.

सरायपाली पुलिस ने 12 मई 2025 को नगरपालिका के पास महुआ शराब बिक्री हेतु ग्राहक तलाश रहे एक व्यक्ति को पकड़ा है.

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नगरपालिका सरायपाली के पास एक व्यक्ति हाथ भट्टी महुआ शराब बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है, सूचना पर पुलिस नगरपालिका सरायपाली के पास पहुंचकर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ी जिसका नाम सत्यम डोंगरे पिता संजीत डोंगरे उम्र 35 वर्ष, तथा क्रमांक 11 बाजारपारा / विरेन्द्र नगर सरायपाली का निवासी बताया गया है.

पुलिस ने आरोपी सत्यम डोंगरे के कब्जे से एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी के अन्दर एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में एक लीटर वाली तीन प्लास्टिक बाटल में 01-01 लीटर कुल 03 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब कीमती 600 रूपये रखे मिलने पर जप्त कर आरोपी सत्यम डोंगरे के विरुद्ध अपराध धारा 34 (1) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें