news-details

CG : राजस्व निरीक्षक पर ग्रामीणों से अभद्र व्यवहार करने और भ्रष्टाचार का आरोप, समाधान शिविर में हुई शिकायत

जशपुर। जिले के पत्थलगांव विकासखंड के केराकछार में पदस्थ राजस्व निरीक्षक ताराचंद राठौर पर ग्रामीणों ने अभद्र व्यवहार करने के साथ साथ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि नक्सा दुरुस्ती और जमीन सीमांकन जैसे कामों के लिए ताराचंद मोटी रकम की मांग करते हैं। 


 दरअसल, जशपुर जिले के पत्थलगांव में सुशासन तिहार को लेकर समाधान शिविर का आयोजन किया गया था. जहां ग्राम पंचायत गोढ़ीकला, करमीटिकरा और मिर्जापुर के ग्रामीणों ने केराकछार में पदस्थ राजस्व निरीक्षक ताराचंद राठौर पर गंभीर आरोप लगाया है। ग्रामीणों के मुताबिक राजस्व निरीक्षक ताराचंद न केवल जमीन संबंधी छोटे-छोटे कामों के लिए मोटी रकम वसूलते हैं, बल्कि शिकायत करने पर थाने में FIR दर्ज कराने की धमकी भी देते हैं। यह पहली बार नहीं है जब राजस्व निरीक्षक के खिलाफ शिकायत हुई हो इसके पहले भी उसके खिलाफ कई शिकायतें हुई हैं। आपको बता दें कि ताराचंद राठौर पहले बगीचा विकासखंड में भी पदस्थ थे, जहां उनके खिलाफ भ्रष्टाचार की कई शिकायतें दर्ज हुई थीं। जिसके बाद उनका तबादला पत्थलगांव के केराकछार में किया गया है। लेकिन उनका भ्रष्टाचार करने का तरीका नहीं बदला। हालांकि इस बार ग्रामीणों ने समाधान शिविर में जाकर सभी अधिकारियों और क्षेत्रीय को भी लिखित आवेदन देते हुए कहा है कि राजस्व निरीक्षक को यहां से हटाकर अन्यत्र भेजा जाए। फिलहाल इस मामले में पत्थलगांव तहसीलदार ने कहा है कि शिकायतों के आधार पर मामले की जांच की जाएगी और जांच के आधार पर जो भी तथ्य आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। अब देखना यह है कि इस मामले में जांच के बाद क्या कार्रवाई होती है। फिलहाल, ग्रामीणों में ताराचंद के खिलाफ भारी आक्रोश है।


अन्य सम्बंधित खबरें