news-details

CG : शादी के मंडप से दुल्हा गिरफ्तार, नौकरी के नाम पर ठगी और युवती से शारीरिक शोषण का आरोप

कबीरधाम। पुलिस विभाग में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां प्रधान आरक्षक बहादुर सिंह मरावी को शादी के मंडप से ही गिरफ्तार किया गया। बहादुर सिंह पर नौकरी के नाम पर लाखों रुपये की ठगी और एक युवती के साथ शारीरिक शोषण के गंभीर आरोप हैं। यह सनसनीखेज घटना बोडला थाना क्षेत्र की है, जहां पुलिस ने हल्दी रस्म के दौरान छापा मारकर आरोपी को हिरासत में लिया।


नौकरी के नाम पर ठगी का खेल –

प्रधान आरक्षक बहादुर सिंह मरावी ने तीन बेरोजगार युवकों – सेवादास मानिकपुरी, मुकेश मरकाम और संदीप मेरावी को पुलिस विभाग में नौकरी दिलवाने का झांसा दिया। उसने दावा किया कि उसकी अधिकारियों से “तगड़ी सेटिंग” है और विशेष आसूचना शाखा में रिक्त पदों पर नियुक्ति करवा सकता है। मिली जानकारी के मुताबिक इसके एवज में उसने तीनों से कुल 8.5 लाख रुपये रिश्वत के रूप में वसूल किए। रुपये लेने के बाद उसने युवकों को फर्जी नियुक्ति पत्र और मेडिकल परीक्षण आदेश व्हाट्सएप पर भेजे। जब युवकों ने विभाग में जाकर जांच की, तो नियुक्ति पत्र फर्जी निकले। रुपये वापस मांगने पर बहादुर सिंह ने उन्हें गोली मारने की धमकी दी।

युवती ने लगाया शारीरिक शोषण का आरोप –

इसके अलावा, एक युवती ने भी बहादुर सिंह पर नौकरी का झांसा देकर शारीरिक शोषण और 6 लाख रुपये ऐंठने का आरोप लगाया है। युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस ने पहले ही उसके खिलाफ अपराध दर्ज किया था।

मंडप से गिरफ्तारी, मेहमानों में मचा हड़कंप –

पुलिस को सूचना मिली कि बहादुर सिंह अपनी शादी की तैयारियों में व्यस्त है। शादी की रस्में चल रही थीं और हल्दी समारोह के दौरान उसे हल्दी लगाई जा रही थी। उसी समय पुलिस टीम ने छापा मारा और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को देखकर मेहमानों में हड़कंप मच गया। गिरफ्तारी के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।

पुलिस की कार्रवाई –


कबीरधाम पुलिस ने प्रधान आरक्षक के खिलाफ ठगी, धमकी और शारीरिक शोषण के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और सभी पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।


अन्य सम्बंधित खबरें