news-details

सरायपाली : पी.एम. श्री स्कूल सिंघोड़ा में समर कैंप का आयोजन

पी एम श्री स्कूल सिंघोड़ा में 14 मई 2025 से लगातार सुचारू रूप से समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्कूल के सभी बच्चों के साथ आस-पास के गांव के बच्चे एवं अन्य स्कूलों के बच्चे भी समर कैंप में बढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। उक्त कार्यक्रम में नृत्य, संगीत, नाटक कला, टाइम मेकिंग कला एवं शिल्प एक धागा में मोतियों का माला पिरोना कम्युनिकेशन स्किल, क्लेमार्ट ,मॉडलिंग, पेपर आर्ट,स्पोकन इंग्लिश, हिंदी कहानी लेखन पठान, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी आदि कलाओं का ज्ञान बच्चों को प्रायोगिक तौर पर सिखाया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में जिला संयोजक महासमुंद एपीसी (पेडागॉजी) श्रीमती सम्पा बोस, प्रधान पाठक पूर्णिमा नाग, चूड़ामणि साहू, गोपाल पटेल, खीरसागर चौहान, कुंवार मोती भोई (सरपंच ग्राम पंचायत सिंघोड़ा) समस्त ग्रामवासी एवं पालक माताओं का विशेष सहयोग रहा। उक्त जानकारी शिक्षा विभाग मीडिया प्रभारी दुर्वादल दीप ने दी।


अन्य सम्बंधित खबरें