
CG : पूर्व सरपंच ने राशन में की गड़बड़ी, 175 क्विंटल चावल पाया गया कम, आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर। तखतपुर थानांतर्गत ग्राम पंचायत बेलगहना के पूर्व सरपंच लक्ष्मी जयसवाल 2019 में चुनाव में जीतकर सरपंच बना था। इस ग्राम पंचायत की राशन दुकान को पंचायत के द्वारा ही संचालन किया जाता था। 2025 में पंचायत चुनाव में नया सरपंच जीत कर आया जिसे पंचायत दुकान सौंपने पर उसे 175 क्विंटल राशन का चावल कम दिया गया। जिसकी जानकारी नवनिर्वाचित सरपंच ने फूड इंस्पेक्टर श्याम वस्त्रकार को दी। श्याम वस्त्रकार ने इसकी शिकायत तखतपुर थाने में दर्ज कराई पुलिस ने बीएनएस की धारा 316 (5) अवश्यक वस्तु अधिनियम 3, 7 के तहत अपराध पंजीकृत कर पूर्व सरपंच लक्ष्मी जायसवाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
अन्य सम्बंधित खबरें