
बसना : श्रम विभाग द्वारा 28 श्रमिकों का नवीन पंजीयन
सुशासन तिहार-2025 के अंतर्गत आज नगर पंचायत बसना सहित विकासखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित समाधान शिविरों में जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम नागरिकों तक पहुँचाया गया। जिसमें समाज कल्याण विभाग द्वारा 112 हितग्राहियों को पेंशन स्वीकृति पत्र प्रदान एवं 2 लाभार्थियों को राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना से लाभान्वित किया गया तथा श्रम विभाग द्वारा 28 श्रमिकों का नवीन पंजीयन किया गया।
नगर पंचायत बसना में आयोजित शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित पेंशन योजनाओं के अंतर्गत कुल 54 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 15 हितग्राहियों को पेंशन स्वीकृत की गई। इसी शिविर में राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के अंतर्गत श्रीमती मंजुला बेहरा को 20,000 रुपए की अनुदान राशि का डेमो चेक मुख्य अतिथि सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी द्वारा प्रदान किया गया।
विकासखण्ड बसना के ग्राम पंचायत गढ़फुलझर सेक्टर में पेंशन योजनाओं हेतु 151 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 97 पात्र हितग्राहियों का पेंशन स्वीकृत किया गया।
वहीं नगर पंचायत पिथौरा के खेल मैदान में आयोजित शिविर में वार्ड क्रमांक 09 की श्रीमती प्रेमीन बाई को राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के अंतर्गत 20,000 रुपए की अनुदान राशि का डेमो चेक विधायक श्री सम्पत अग्रवाल द्वारा सौंपा गया।
इसी तरह ग्राम पंचायत गढ़फुलझर शिवि में श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत किए गए श्रमिकों को विधायक श्री सम्पत अग्रवाल द्वारा पंजीयन प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों को पंजीयन, नवीनीकरण एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में कुल 28 श्रमिकों का नया श्रम कार्ड हेतु पंजीयन किया गया, जिनका पंजीयन कार्यवाही श्रम विभाग महासमुंद द्वारा शिविर स्थल पर ही पूर्ण कर लिया गया। श्रमिकों ने पंजीयन कार्ड प्राप्त कर शासन एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि अब उन्हें श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने में सुविधा होगी।