news-details

महासमुंद जिला पंचायत संसाधन केन्द्र में जिला स्तर के स्वीकृत संविदा पदों पर भर्ती हेतु 28 मई तक दावा आपत्ति आमंत्रित

 राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजनान्तर्गत जिला पंचायत संसाधन केन्द्र में जिला स्तर के स्वीकृत रिक्त 03 संविदा पदों की पूर्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये थे। इनमें जिला समन्वयक, संकाय सदस्य एवं लेखापाल के एक-एक पद शामिल है।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने बताया कि प्राप्त आवेदनों का कम्प्यूटर इंद्राज एवं प्रारंभिक जांच उपरांत अभ्यर्थियों से उक्त सूची में लिपिकीय त्रुटि से संबंधित जिला स्तरीय चयन समिति के परीक्षण/अनुमोदन पश्चात पात्र/अपात्र सूची का प्रकाशन किया गया है। पात्र अपात्र सूची का निर्धारण करते हुए दावा-आपत्ति 28 मई 2025 सायं 05.00 बजे तक आमंत्रित किया गया है।  दावा आपत्ति जिला पंचायत महासमुंद के आवक-जावक शाखा में निर्धारित प्रारूप में स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त दावा आपत्ति आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।

दावा आपत्ति हेतु आवेदन का प्रारूप तथा पात्र/अपात्र सूची का अवलोकन जिला महासमुंद के वेबसाईट www.mahasamund.gov.in  पर किया जा सकता है। प्रारंभिक सूची के प्रकाशन के पश्चात दावा-आपत्ति में किसी भी प्रकार के शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव प्रमाण पत्र या अन्य प्रमाण पत्र संलग्न किये जाने पर मान्य नहीं किया जाएगा। केवल त्रुटि सुधार ही मान्य किया जावेगा।


अन्य सम्बंधित खबरें