
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 के लिए ऑनलाइन नामांकन आमंत्रित, अंतिम तिथि 31 जुलाई
भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा हर वर्ष असाधारण उपलब्धियों एवं अनुकरणीय साहस का परिचय देने वाले बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। वर्ष 2025 के लिए इन प्रतिष्ठित पुरस्कारों हेतु नामांकन प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं। योग्य बच्चों के नामांकन भारतीय बाल कल्याण परिषद, नई दिल्ली को भेजे जाएंगे।
पुरस्कार से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश विकासखंड स्तर पर स्थित एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय और जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, महासमुंद के कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं। नामांकन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। इच्छुक अभ्यर्थी https://awards.gov.in पोर्टल पर जाकर अपना नामांकन कर सकते हैं। नामांकन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 तक है।
अन्य सम्बंधित खबरें
अन्य खबरें