news

महासमुंद : 22 एवं 23 मई को जिले में 06 स्थानों पर समाधान शिविर का होगा आयोजन

सुशासन तिहार के तृतीय चरण अंतर्गत जिले में समाधान शिविर 30 मई तक आयोजित होगा। जिले में कुल 49 समाधान शिविर का आयोजन किया जाना हैं।अब तक 33 समाधान शिविर का आयोजन किया जा चुका है। 

जिसमें नगरीय निकाय में 06 एवं जनपद पंचायत अंतर्गत 27 शिविर आयोजित हुआ है। इसी क्रम में 22 मई को एक स्थान पर सरायपाली विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत जोगनीपाली माध्यमिक शाला में शिविर का आयोजन होगा तथा 23 मई को 05 स्थानों पर शिविर आयोजित किया जाएगा। जिसमें नगर पालिका परिषद सरायपाली कार्यालय परिसर में, पिथौरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत बुन्देली पूर्व माध्यमिक शाला भवन, बसना विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत भूकेल स्वामी आत्मानंद स्कूल, बागबाहरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत बोडरीदादर एवं महासमुंद विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत झलप हाई स्कूल में शिविर आयोजित किया जाएगा।


अन्य सम्बंधित खबरें