news

CG : छत्तीसगढ़ के 5 रेलवे स्टेशन का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं.

पीएम मोदी 22 मई को छत्तीसगढ़ के 5 रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. 22 मई को पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के कुल 103 पुनर्विकसित स्टेशनों का लोकार्पण एवं राष्ट्र को समर्पण करेंगे. इस सूची में छत्तीसगढ़ के भी 5 प्रमुख स्टेशनों का नाम शामिल है जिनका पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे.

प्रदेश के जिन स्टेशनों का लोकार्पण किया जाएगा उनमें डोंगरगढ़, भानुप्रतापपुर, भिलाई, उरकुरा, अंबिकापुर स्टेशन शामिल है. इन सभी स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है. जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेगी.

क्यों खास है ये स्टेशन

इन स्टेशनों में आधुनिक सुविधाएं मिलेगी जो इसे खास बनाती है. जैसे, अत्याधुनिक यात्री सुविधाएं, जैसे आधुनिक प्रतिक्षालय, स्वच्छ शौचालय, लिफ्ट, एस्केलेटर, डिजिटल सूचना प्रणाली और डिजिटल डिस्प्ले बोर्डस, ग्रीन बिल्डिंग अवधारणा, वर्षा जल संचयन, उर्जा दक्षता, स्टेशन परिसरों का सौंदर्यीकरण, भित्तिचित्र, हरित क्षेत्र और स्थानीय संस्कृति को दर्शाने वाले तत्व. दिव्यांगजन के लिए सुगम पहुंच, टैक्टाइल पाथ, रैम्प आदि. साथ ही व्यवस्थित यातायात और पार्किंग व्यवस्था.

बता दें, छत्तीसगढ़ के कुल 32 रेलवे स्टेशनों का चयन अमृत भारत योजना के तहत किया गया है. जिन पर कुल अनुमानित लागत 1680 करोड़ है.


अन्य सम्बंधित खबरें