news

उड़नदस्ता दल का गठन

लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील तिथि तक जिला मुख्यालय के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुनील कुमार जैन द्वारा उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है, जो अवैध नकदी का आदान-प्रदान अथवा शराब का वितरण या अन्य कोई संदेहास्पद विषय जो निर्वाचन प्रक्रिया को बाधित करने के लिए प्रयोग किया जा रहा है, उसका पता लगायेंगे। उड़नदस्ता दल में नकदी और समान इत्यादि को अधिग्रहण करने के लिए वाहन, मोबाईल फोन, वीडियों कैमरा और अपेक्षित मात्रा में पंचनामा दस्तावेज की व्यवस्था साथ में रहेगी। उड़नदस्ता दल के लिए महासमुंद के नायब तहसीलदार श्री खीरसागर बघेल, आबकारी उप निरीक्षक श्री धीरज नायक, प्र.आ. श्री सोनचंद डहरिया और आर. श्री संजय रात्रे सहित एक वीडियों ग्राफर की डयूटी लगाई गई है।




अन्य सम्बंधित खबरें