news-details

फ्री सिलाई मशीन योजना : 50 हजार महिलाओं को मिलेगा मुफ्त सिलाई मशीन का फायदा!

महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा फ्री सिलाई मशीन योजना 2025 शुरू की गई है। इस योजना के तहत देशभर की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की लगभग 50,000 महिलाओं को मुफ्त सिलाई मशीन दी जाएगी। इससे महिलाएं घर बैठे खुद का रोजगार शुरू कर सकेंगी और परिवार की आय में योगदान दे सकेंगी।

फ्री सिलाई मशीन योजना

इस योजना का सबसे बड़ा उद्देश्य ग्रामीण व शहरी गरीब महिलाओं को स्वावलंबी बनाना है। सरकार का मानना है कि अगर महिलाओं को सही संसाधन मिलें, तो वे अपने परिवार और समाज के विकास में अहम भूमिका निभा सकती हैं।

पात्रता के अनुसार, इस योजना का लाभ 20 से 40 वर्ष की आयु की महिलाएं ले सकती हैं, जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय ₹1.20 लाख से कम हो। विधवा, दिव्यांग और अनुसूचित जाति/जनजाति की महिलाओं को प्राथमिकता दी जाती है। आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेजों में आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर शामिल हैं।

ऑनलाइन आवेदन के लिए महिलाएं

pmvishwakarma.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकती हैं। वहीं, ऑफलाइन आवेदन के लिए वे नजदीकी महिला एवं बाल विकास कार्यालय या ग्राम पंचायत कार्यालय में जाकर फॉर्म जमा कर सकती हैं।

यह योजना उन महिलाओं के लिए वरदान साबित हो सकती है, जो सिलाई का हुनर रखती हैं लेकिन आर्थिक तंगी के कारण खुद का व्यवसाय शुरू नहीं कर पातीं। सरकार की यह पहल महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक ठोस कदम है।


अन्य सम्बंधित खबरें