
बसना : जमीन संबंधी विवाद को लेकर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज
बसना थाना के भंवरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम चिपरीकोना में जमीन संबंधी विवाद को लेकर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला दर्ज किया गया है.
चिपरीकोना निवासी खीरसाय बारीक ने बताया कि 25 मई सुबह 07 बजे वह घर के आंगन में थे तो रिश्तेदार मणीलाल, सहदेव, दिगाम्बर, कन्हाई बारीक द्वारा मिलकर जमीन संबंधी पुराने रंजीश को लेकर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दिया गया.
घटना को गांव के जोगेन्द्र भोई तथा प्रकाश बारीक देखे सुने हैं, मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मणीलाल, सहदेव, दिगाम्बर और कन्हाई बारिक के विरुद्ध अपराध धारा 118(1)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.अन्य सम्बंधित खबरें