
Suzuki की नई E Access Scooter जल्द लॉन्च – 189Km रेंज, 90Kmph स्पीड!
Suzuki E Access Scooter: Suzuki की नई E Access मार्केट में आ रही है, खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि 11 जून 2025 को लॉन्च किया जा सकता है। इसको पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर के तोर Suzuki E Access पर लॉन्च किया जाएगा। सुजुकी ई-एक्सेस इलेक्ट्रिक स्कूटर के शानदार फीचर्स के बारे में बात करें तो जहां पर 3.07 kWh का बैटरी पैक के साथ 95 किलोमीटर तक रेंज देखने को मिलेगा।
Suzuki E Access की कीमत
Suzuki E Access के बारे में बात करें तो इसकी कीमत खबरों के अनुसार 95000 से लेकर 110000 तक देखने को मिल सकता है। और खबरों के अनुसार यह भी बताया गया है कि 11 जून को इसे लॉन्च किया जा सकता है।
Suzuki E Access के शानदार फीचर्स
स्कूटर में शार्प रेक्ड फ्रंट एप्रन, रेक्टेंगुलर LED हेडलैंप और वर्टिकल DRL लाइट इसे प्रीमियम टच देते हैं। इसके साथ 4.2-इंच की डिजिटल डिस्प्ले भी मिलती है जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करती है।
e-Access में 3.07 kWh की LFP बैटरी और 4.1 kW की मोटर दी गई है, जो 5.5 bhp की पावर और 15 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। यह स्कूटर 71 kmph की टॉप स्पीड और 95 किलोमीटर की सिंगल चार्ज रेंज देने में सक्षम है। चार्जिंग के लिए इसमें दो विकल्प हैं – स्टैंडर्ड चार्जर से फुल चार्ज में 6 घंटे 42 मिनट लगते हैं जबकि DC फास्ट चार्जर से सिर्फ 2 घंटे 12 मिनट में बैटरी फुल चार्ज हो जाती है।
फीचर्स की बात करें तो इसमें कीलेस स्टार्ट, USB चार्जिंग पोर्ट, चार राइडिंग मोड्स (Eco, Ride A, Ride B, Reverse), रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग और कॉम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम जैसे एडवांस फीचर्स शामिल हैं।