
बसना : महिलाओं को वाद विवाद करने से मना करने पर तीन ने की मारपीट
बसना थाना अंतर्गत ग्राम नरसैयापल्लम में महिलाओं को वाद विवाद करने से मना करने पर एक व्यक्ति की तीन लोगो ने पिटाई कर दी, जिसकी शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है.
नरसैयापल्लम निवासी अरत राम भोई ने बताया कि 25 मई 2025 के रात्रि करीबन 08 बजे वह अपने घर में था तो उसके घर के सामने महिलांए वाद विवाद हो हल्ला कर रही थी, जिसकी आवाज सुनकर अरत राम घर से बाहर निकलकर देखा और गाली गलौच करने से मना किया.
तो इसी बात को लेकर गांव के तुलाराम भोई, आशाराम भोई एवं बलभद्र भोई ने वहां आकर तुम मना करने वाले कौन होते हो कहकर वे तीनो एकराय होकर अरतराम को मां बहन की अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए धारदार नुकीली वस्तु से मेरे सिर में वार कर चोट पहुंचाये.
वाद विवाद लड़ाई झगड़ा को गांव सरतू भोई, बिलास भोई, बाली बाहबल एवं माधो बरिहा देखे सुने व बीच बचाव किये, मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी तुलाराम भोई , आशाराम भोई और बलभद्र भोई के विरुद्ध 118(1)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.