news-details

बसना : बेल्डीहपठार से तीन लीटर महुआ शराब जप्त

बसना पुलिस ने 26 मई को ग्राम बेल्डीहपठार में एक आरोपी के पास से तीन लीटर महुआ शराब जप्त किया है.

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली की विक्की टंडन अपने घर के बाजू खाली मैदान ग्राम बेल्डीह पठार में अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री वास्ते रखा है एवं ग्राहको का तलाश कर रहा है, सूचना पर पुलिस ने मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा. जिसका नाम विक्की टंडन पिता बबलू टंडन उम्र 26 साल, ग्राम बेल्डीह पठार का निवासी होना बताया गया है.

पुलिस द्वारा आरोपी से कड़ाई से पुछताछ करने पर अपने कब्जे में रखे एक सफेद रंग के पांच लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरकीन में भरी 03 लीटर देशी हाथ भट्ठी महुआ शराब कीमती 600 रूपया को निकालकर पेश किया, जिसे पुलिस ने मौके पर जप्त कर आरोपी विक्की टंडन का कृत्य अपराध धारा 34(1) आबकारी एक्ट का पाये जाने से अपराध कायम किया.


अन्य सम्बंधित खबरें