
LIC बीमा सखी योजना 2025: महिलाओं के लिए कमाई का मौका, जल्द करे आवेदन
देश की महिलाएं अब घर बैठे कमाई कर सकती हैं, वो भी सरकारी योजना के तहत। LIC (भारतीय जीवन बीमा निगम) ने बीमा सखी योजना शुरू की है, जिसका मकसद है ग्रामीण और सामान्य तबके की महिलाओं को रोजगार और सम्मानजनक आय देना।
क्या है LIC बीमा सखी योजना?
इस योजना के तहत महिलाओं को LIC का प्रशिक्षित एजेंट बनाया जाता है। उन्हें बीमा पॉलिसी बेचने की ट्रेनिंग दी जाती है, जिससे वे खुद कमाई कर सकें और दूसरों को भी बीमा का लाभ दिला सकें।
कौन बन सकती है बीमा सखी?
महिला आवेदिका की उम्र 18 से 70 साल के बीच होनी चाहिए।
न्यूनतम योग्यता 10वीं पास हो।
महिला भारतीय नागरिक हो और पहले से किसी बीमा कंपनी की एजेंट न हो।
मिलेंगे पैसे हर महीने:
पहले साल ₹7,000 प्रति महीना
दूसरे साल ₹6,000 (अगर 65% पॉलिसी एक्टिव रहती हैं)
तीसरे साल ₹5,000 (उसी शर्त पर)
कितनी पॉलिसी बेचनी होगी?
हर साल कम से कम 24 नई पॉलिसियाँ बेचनी होंगी और ₹48,000 का फर्स्ट ईयर कमीशन लाना होगा।
जरूरी दस्तावेज़:
आधार कार्ड
10वीं की मार्कशीट
पासपोर्ट साइज फोटो
बैंक पासबुक
निवास प्रमाण पत्र
कैसे करें आवेदन?
आप LIC की वेबसाइट licindia.in पर जाकर "बीमा सखी योजना" का फॉर्म भर सकते हैं या अपने नजदीकी LIC ब्रांच जाकर फॉर्म जमा कर सकते हैं। LIC बीमा सखी योजना खासकर उन महिलाओं के लिए है जो आत्मनिर्भर बनना चाहती हैं।